स्वामी विवेकानंद के जन्म दिन पर अभाविप द्वारा दलित बस्ती में बांटी गई शिक्षा सामग्री

पिंटू कुमार आर्य की रिपोर्ट:-

शमशेरनगर में ABVP के कार्यकर्ता के द्रारा स्वामी विवेकानंद क्यूज क्लब में स्वामी विवेकानंद जी का 155 जन्मदिवस पर पुष्पांजलि किया गया। तथा शमशेरनगर के ( पीड़ी ) पर दलित बस्ती में पाठ्य सामग्री का वितरण किया गया इस अवसर पर विवेकानंद जी के जीवनी पर प्रकाश डाला गया और लोगो को बतया गया कि स्वामी जी कहते थे कि उठो जागो और तब तक प्रयास करो जब तक लक्ष्य की प्राप्ति न हो जाय । दाऊदनगर सह नगर मंत्री रवि कुमार , सौरभ राजपूत दीपक कुमार शमशेरनगर बस्ती प्रमुख संजय कुमार , राकेश कुमार , शल्लहुद्दीन , मन्नु मिश्रा , दीपक टाईगर , हिमांशु कुमार , सोनू कुमार , महेश कुमार शिव प्रकाश , प्रफुल्ल प्यारे , केशव कुमार , रंजन कुमार , धीरज कुमार मोहित कुमार , राजेश कुमार

Leave a Reply

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.