
छात्र राजद परिवार द्वारा 12 जनवरी को राष्ट्रीय युवा दिवस मनाया गया। छात्र राजद नेता नवलेश यादव, राजद नेता बसंत बादल, अभिषेक यादव के नेतृत्व स्वामी विवेकानंद की जयंती मनायी गयी है । नवलेश यादव ने कहा कि स्वामी विवेकानंद एक ऐसे समाज की कल्पना की थी जिसमें धर्म या जाति के आधार पर मनुष्य-मनुष्य में कोई भेद न रहे। उन्होंने वेदान्त के सिद्धान्तों को इसी रुप में रखा। अध्यात्मवाद बनाम भौतिकवाद के विवाद में पड़े बिना भी यह कहा जा सकता है कि समता के सिद्धान्त का जो आधार स्वामी विवेकानन्द ने दिया उससे सबल बौद्धिक आधार शायद ही ढूँढा जा सके। विवेकानन्द को युवकों से बड़ी आशाएं थीं। विवेकानंद के व्याख्यान दुनियाभर में प्रसिद्ध हैं। भारत का वेदांत अमेरिका और यूरोप के हर देश में स्वामी विवेकानंद के कारण ही पहुंचा था। 4 जुलाई 1902 को उनकी मृत्यु हुई थी।ईस बिच शामिल रौकेट यादव, अंकित यादव, तारीख अनवर, चन्दन कुमार, अजय गुप्ता, पंकज कुमार, डब्लु कुमार, राहुल कुमार, सोना कुमार उपस्थित रहे।