शिक्षा ग्रहण करने अगर विदेश भी जाना पड़े तो जाने का प्रयास करें- अनीस अख़्तर

जहांगीर अख़्तर की रिपोर्ट:

आज दिनांक 7 जनवरी को दाउदनगर स्थित इसलाहिया मदरसा में इस्लाहिया इस्लामिक इंग्लिश स्कूल का उदघाटन अनुमण्डल पदाधिकारी दाउदनगर द्वारा किया गया। उपस्थित लोगों को सम्बोधित करते हुए उन्होंने शिक्षा की अहमियत पर प्रकाश डाला। उन्होंने बताया कि बिना शिक्षा के मानव जानवर समान होता है, हमें हर हाल में शिक्षित होना चाहिए चाहे हमें शिक्षा लेना विदेश ही क्यों न जाना पड़े। मदरसा के सेक्रेटरी परवेज ने शिक्षा की अहमियत बताते हुए कहा के हर तबके को आज शिक्षा की जरूरत है और इस स्कूल का मकसद मौजूदा शिक्षा में गुणवत्ता भरना है।

स्कूल के मेम्बर तौसीफ आलम ने कहा कि युवाओं के लिए पुस्तकालय की व्यवस्था की गई है जो बिल्कुल निःशुल्क होगी। इस पुस्तकालय में सभी तरह की कम्पटीटिव किताबों की व्यवस्था की जाएगी। साथ में वैसे बेरोजगार युवा जो कम्पटीशन की तैयारी करना चाहते हैं लेकिन आर्थिक स्थिति से कमजोर हैं उनलोगों के लिए स्पेशल फैसिलिटी दिया जाएगा।

मंच का संचालन मशहूर रंगकर्मी ब्रजेश कुमार और नेयाज अहमद नदवी ने किया। मंच से सम्बोधन करते हुए पूर्व चेयरमैन धरमेंद्र कुमार ने कहा कि इस प्रकार की संस्था की इस शहर में जरूरत थी ताकि शिक्षा किसी सरल व गुणवत्तापूर्ण हासिल किया जाए। इस उद्घाटन समारोह में मौलाना जहाँगीर, जनाब अबुल हयात, शब्बीर अहमद , मो0 सलीम व अन्य शामिल रहे।

Leave a Reply

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.