
दाउदनगर के विभिन्न पंचायतों में कमल क्लब के संयोजक और प्रभारी नियुक्त किये जा रहे हैं।सभी को दाउदनगर मंडल के कमल क्लब के संयोजक अनुज दुबे ने शुभकामना संदेश देकर नियुक्त किये।इस मौके पर कमल क्लब के जिला संयोजक सुनील दुबे ने कहा कि पूरे पंचायत में कमल क्लब के प्रभारी और संयोजक नियुक्त किये जा रहे है।भाजयुमो जिला मंत्री सह ओबरा विधान सभा के सह प्रभारी विवेकानंद मिश्र ने बताया कि पुर विधान सभा मे हमारी पार्टी मजबूत हो रही है और काफी युवा बढ़ चढ़ कर भाग ले रहे हैं।प्रभारी एवं संयोजक बनने वाले में तरार पंचायत में संयोजक मनीष शर्मा,प्रभारी सौरभ पांडेय,तरारी पंचायत में संयोजक सोनू तिवारी,प्रभारी प्रमोद शर्मा,मनार पंचायत में संयोजक राधे श्याम शर्मा,प्रभारी सुमन कुमार,कर्मा पंचायत में संयोजक धीरेन्द्र कुमार सिंह,प्रभारी मृत्युंजय कुमार सिंह, बेलवां पंचायत संयोजक पवन दुबे,प्रभारी संतोष उपाध्याय,अकोड़ा पंचायत संयोजक अंकित कुमार प्रभारी देव कुमार,बनाये गए।इस मौके पर अवधेश पांडेय,पवन दुबे,संतोष उपाध्याय,पिंटू कुमार,प्रमोद साव,आदि उपस्थित थे।।