
शाहिद क़य्यूम की रिपोर्ट:-
हर साल की तरह इस साल भी बैतुलमाल कमिटी द्वारा आज दिनांक 27-12-2017 को समारोह आयोजित करके पिराही बाग दाउदनगर में गरीबों के बीच कंबल वितरण किया गया।दाउदनगर के सभी मोहल्ले के गरीबों को चिन्हित कर 68 कंबल का वितरण किया गया इस अवसर पर डॉक्टर औसाफ़ अख्तर(अध्यक्ष ),मोहम्मद इस्लाम कुरैशी (उपाध्यक्ष)एजाजुल हक अधिवक्ता (सचिव) मोहम्मद तौफीक आलम( कोषाध्यक्ष )मोहम्मद रईस कुरैशी प्रोफेसर इरफान आलम एवं मोहल्ले के लोग उपस्थित थे