
सिंदुवार पंचायत के मखरा ग्राम में बूथ संख्या 124,127 पर माननीय पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी का जन्मदिवस मनाया गया।लोगों ने उनके चित्र पर तिलक लगा लोगो के बीच मिठाइयां बाटी गई।कार्यक्रम को संबोधित करते हुए दाउदनगर मंडल अध्यक्ष सुरेंद्र यादव ने बताया कि अटल बिहारी बाजपेयी जी के कार्य काल को भूले नही भुलाये जाते इन्होंने गरीबो के लिए जो भी योजना लाये थे उससे काफी गरीबो को सहायता मिली,इन्ही का देन है कि आज हर गरीब को राशन मुहैय्या कराया गया ।नेशनल हाइवे का निर्माण एवं अनेको तरह के योजना गरीबो के लिए लाए गए।कार्यक्रम को संबोधित करते प्रभारी रवि शंकर शर्मा ने बताया कि अटल बिहारी बाजपेयी जी का जो नाम मे अटल है उनका काम भी अटल हुआ करता था।इनके ही पद चिन्हों आज नरेंद्र भाई मोदी भी चलने का काम कर रहे हैं।और गरीबो के उत्थान के लिए बराबर हमारी सरकार काम कर रही है।बैठक को सम्बोधित करते हुए जिला मंत्री सह ओबरा विधान सभा प्रभारी विवेकानंद मिश्र ने बताया कि जन्मदिन उन्ही का मनाया जाता है जो देश समाज के लिए कुछ देने का काम करते है।माननीय वाजपेयी जी ने हर गरीब के लिए योजना लाने का काम किये जैसे अंत्योदय योजना,प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना,सर्व शिक्षा अभियान,के तहत विद्यालय में पोशाक, पुस्तक,भोजन की व्यवस्था भी माननीय का ही देन है।स्वर्णिम चतुर्भुज योजना के तहत कलकत्ता से कन्याकुमारी तक हाइवे का निर्माण ,परमाणु परीक्षण कर देश को शाक्तिशाली देश बनाने का काम किये।इस मौके पर ओबरा विधान सभा विस्तारक कमलेश दत पांडेय,राम मनोहर पांडेय,रविन्द्र शर्मा,सरयू सिंह, रंजन कुमार,अनुज दुबे,हिमांषु तिवारी,दिलीप यादव,भीषम पांडेय,राममुनि पांडेय,सरोज यादव,आदि लोग उपस्थित थे।।
