
नेहरू युवा केंद्र औरंगाबाद के तत्वधान में प्रगतिशील नवयुवक क्लब रेपुरा द्वारा आयोजित एकौनी इंटर स्कूल खेल मैदान में जिला स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता संपन्न हुआ। जदयू सेवा दल के जिलाध्यक्ष शैलेश कुमार यादव, दाउदनगर थाना के सहायक अवर निरीक्षक पंकज कुमार सिंह समेत अन्य अतिथियों ने संयुक्त रूप से इसका उदघाटन किया। अपने संबोधन में श्री यादव ने इस आयोजन की सराहना की और इसके लिए आयोजकों को बधाई दी। फाइनल मुकाबला शनिवार को देर शाम तक चला। वॉलीबॉल में देव की टीम विजेता व ओबरा की टीम उपविजेता, फुटबॉल में गोह की टीम विजेता ओबरा की टीम उप विजेता, महिला कबड्डी में दाउदनगर की टीम विजेता व बारुण की टीम उप विजेता, पुरुष कबड्डी में ओबरा की टीम विजेता व दाउदनगर की टीम उपविजेता बनी। इन अतिथियों द्वारा पुरस्कार वितरण भी किया गया । नेहरु युवा केंद्र के लेखापाल नवीन कुमार, कृष्णकांत ओझा, सिंदुआर पैक्स अध्यक्ष नवलेश यादव, मनार पंचायत के मुखिया उपेंद्र राम, युगेश्वर सिंह ,राजकुमार, नागेंद्र सिंह आदि इस मौके पर प्रमुख रूप से मौजूद रहे। निर्णायक मंडली में चंद्रभूषण प्रसाद, रामू सिंह ,रितेश कुमार, शशि भूषण कुमार एवं कार्यक्रम प्रभारी ब्रज किशोर मंडल शामिल रहे। अतिथियों का स्वागत क्लब के अध्यक्ष ओम प्रकाश कुमार, सचिव अमन रंजन, रामकांत कुमार आदि ने किया। उद्घाटन एवं पुरस्कार वितरण समारोह की अध्यक्षता रमाकांत सिंह एवं संचालन अंबुज कुमार ने किया।