
जदयू के अतिपिछड़ा प्रकोष्ठ नगर अध्यक्ष सह टैली क्लासेज एवं माँ टाइपिंग सेंटर के मैनेजिंग डायरेक्टर श्री पप्पू गुप्ता जी ने एक बयान जारी करते हुए बताया कि भागलपुर जिले के इशीपुर बाराहाट की नेहा कुमारी की हत्या किया गया जिसके पूर्व सामूहिक बलात्कार किया गया जिससे उसकी मृत्यु हो गई।यह घटना बहुत ही निंदनीय और मानवता को शर्मसार करने वाली है।इस पर श्री गुप्ता ने गहरा शोक व्यक्त किया है और सरकार से मांग किया है की हत्यारे की जल्द जल्द करवाई किया जाए और पीड़िता को फिलहाल 10 लाख का मुआवजा दिया जाए।श्री गुप्ता हलुवाई समाज की अगुआइ करते हुए जिसमे अध्यक्ष प्रह्लाद प्रसाद उपाध्यक्ष मंजीत अमन,भोला जी,महेंद्र प्रसाद,टिंकू कुमार ने कहा कि सरकार को शराब बंदी ओर दहेज प्रथा को रोकने के लिए जिस तरह के सख्त कानून बने है ठीक उसी तरह बलात्कार जैसे सगिन जुर्म पर सख्त कानून बनाये जिससे आये दिन हो रही घटना में कमी आये ओर हमारे समाज की बहन बेटिया सुरक्षित ओर सुखी जीवन ब्यतीत कर सके।