
आज दिन शनिवार को मध्य विद्यालय संख्या 2 दाउदनगर में बिहार राज्य प्राथमिक शिक्षक संघ गोप गुट की दाऊदनगर प्रखंड इकाई की बैठक प्रखंड अध्यक्ष रंजित कुमार रत्ना की अध्यक्षता में आहूत की गई जिसमें विभिन्न बिंदुओं पर चर्चा की गई. आज की बैठक में मुख्य रुप से स्नातक प्रोन्नत शिक्षकों की पदस्थापना पर चर्चा की गई,साथ ही प्राथमिक शिक्षक संघ गोप गुट की जिला इकाई द्वारा 16 दिसंबर को जिला अधिकारी के कार्यालय के समक्ष धरना एवं 19 तारीख से विभिन्न मुद्दों पर आमरण अनशन पर चर्चा किया गया आज की बैठक में मो प्रवेज आलम,उमेश यादव, अंबुज कुमार,विंध्याचल चौधरी, उदय कुमार,भेष नारायण सिंह, नूतन कला,संगिता कुमारी,प्रमोद कुमार आदि उपस्थित थे बैठक के अंत में बिहार राज्य प्राथमिक शिक्षक संघ गोप गुट के प्रवक्ता गोपेंद्र कुमार सिन्हा गौतम ने प्रेस विज्ञप्ति जारी पर सरकार से मांग की सातवां वेतन आयोग के आलोक में शिक्षकों का सर्विस बुक संधारण व पे फिक्सेशन प्रखंड स्तर पर कैंप लगाकर किया जाए,स्नातक प्रोन्नत शिक्षकों का जल्द से जल्द पदस्थापना किया जाय,
विद्यालयों में मध्यान्ह भोजन से शिक्षकों को अलग किया जाए,पाठ टीका के नाम पर शिक्षकों का भयादोहन नहीं किया जाए,34540 के शिक्षकों को सेवा संपुष्टि का संधारण जल्द की जाए.साथ ही शिक्षकों से अपील शिक्षक अधिक से अधिक संख्या मे संघ के धरणा व अनशन कार्यक्रम मे भाग ले कर अपने अधिकार की लडाई को सफल बनायें, शिक्षक विद्यालय जाने से पहले पाठ टीका जरूर
का तैयार कर लें जिससे शिक्षण कार्य मे सहायता के साथ साथ पदाधिकारियों को भयादोहन का मौका भी न मिले.