12 अंकों से काँदुराम गढ़ी की टिम बनी विजेता

आज दिनांक 5 दिसम्बर को सोनतटीय इलाक़े में सूर्य मंदिर के पास कबड्डी का आयोजन किया गया। इस खेल में भुईया और कान्दू राम की गढ़ी के बीच मुकाबला हुआ। खेल का निष्कर्ष काँदुराम की गढ़ी के पक्ष में रहा। इस टिम की तरफ़ से रोहित कुमार, कवि यादव कुमार, मुन्ना अहमद ने बेहतर प्रदर्शन करते हुए अपनी टिम को जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई। इस मैच के लिए कवि यादव को मैन ऑफ द मैच चुना गया।

भुईया की ओर से विकाश कुमार ने बेहतर प्रदर्शन किया जिसका नतीजा अंकों के अन्तर को काफ़ी कम करने में कामयाबी मिली। कान्दू राम की गढ़ी को 74 अंक और भुईया की टीम को 62 अंक प्राप्त हुए। इस प्रकार 12 अंकों से कान्दू राम की गाढ़ी की टिमविजेता बनी। अंपायर की भूमिका राहुल कुमार ने निभाई। विजेता टीम को 5000 हजार रुपयों की नगद राशि से सम्मानित किया गया। कबड्डी के आयोजन होने से शहरवासी बहुत खुश हैं और इस मैच को देखने के लिए काफी भीड़ लगी रही। पप्पू गुप्ता ने इसे सराहनीय कदम बताया।

Leave a Reply

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.