
आज दिनांक 5 दिसम्बर को अभाविप ओबरा इकाई के SFD बैनर तले नगर सह प्रमुख शिवम पंडित के नेतृत्व में ओबरा कन्या हाई स्कूल के छात्राओं को बाल विवाह न करने और लोगो को भी इसके लिए जागरूक करने का शपथ दिलवाया गया। इस बारे में अभाविप जिला प्रमुख पुष्कर ने बताया कि आज बाल विवाह समाज के लिए एक बड़ा अभिशाप है जो समाज का बचपन छीन लेता है। पूरे विश्व मे बाल विवाह के चलते भारत की बदनामी होती है। आज अभिभावक अशिक्षा के चलते अपने बच्चों का बाल विवाह करते है।लड़कियाँ अगर अभिभावकों पर दबाव डाले तो ओ बाल विवाह से बच सकते हैं। नगर सह मन्त्री मो साकिब ने बताया कि यह अभियान का मुख्य मकसद युवाओं को जागरूक करना है अगर युवाओं में जागरूकता आ जाएगी तो भारत से बाल विवाह जैसी सामाजिक बुराइयों का अन्त हो जाएगा।
कन्या हाई स्कूल के प्राचाय उदित कुमार ने अभाविप की इस पहल का स्वागत करते हुए बताया कि यह निश्चित ही युवाओं को जागरूक करेगा। इस अवसर पर पिन्टू कुमार, बबीता कुमारी, हेमा कुमारी, ममता कुमारी, विनोद कुमार, नंद कुमार, हरिशंकर कुमार, राधेश्याम कुमार, प्रवीण कुमार, प्रमोद कुमार, नीलम कुमारी इत्यादि शिक्षक शिक्षिका उपस्थित थे।
बहुत बढ़िया यह बहुत सकरात्मक हुआ है