गड्ढों के कारण सड़क से आवागमन जटिल, सड़क की चौड़ाई भी कमती जा रही है

जामुअवां के स्थानीय निवासी सह राजद कार्यकर्ता अंकित कुमार ने यह जानकारी भेजी गई कि उनके गाँव तक जाने वाली सड़क इस्तेमाल करने लायक नहीं रही। सिपहाँ से जामुअवां को जाने वाली रास्ता जो कि क़रीबन 5 फ़िट चौड़ी है धीरे धीरे दोनों तरफ़ से कटती जा रही है। यह सड़क महावर से जामुअवां तक करीब 2KM तक बेहद ख़राब है। अंकित कुमार का कहना है कि बरसात में इसकी हालत और भी ख़राब हो जाती है और आवागमन में काफ़ी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। शिकायत करने के बाद भी इसकी मरम्मत नहीं कराई गई है। बेहद ज़रूरी है कि इसपर जन प्रतिनिधि ध्यान दें और जल्द से जल्द इसकी मरम्मत कराई जाए।

Leave a Reply

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.