
आज आभाविप ओबरा की इकाई के s f d के बैनर तले नगर सह प्रमुख शिवम पंडित के नेतृत्व में ओबरा के सिग्मा इंटर कोचिंग के छात्रों को पर्यावरण की रक्षा करने और नशा के दूर रहने के लिए शपथ दिलवाया गया ।इस बारे में आभाविप जिला प्रमुख पुष्कर ने बताया कि यह आभाविप द्रारा चलाया गया महा आंदोलन है जिसका मुख्य मकसद गंदगी ,नशा को भारत के दूर भगाना है जिसके लिए युवाओं को जागरूक करना होगा इसी मुद्दे पर मेरी टीम पूरे जिले में काम कर रही है नगर सह मंत्री मो साकिब ने बताया कि आग गन्दगी ,और पर्यावरण प्रदूषण पूरे दुनिया के लिए चिंता का विषय है यह भारत के विकास के रास्ते मे बड़ा बाधक है अतः इसे दूर करने के लिए युवाओं को ही आगे आना होगा ,नगर प्रमुख अरविंद कुमार पाल ने बताया कि की अगर युवा जागरूक हो जाए तो निश्चित ही भारत सामाजिक बुराइयों के दूर होकर विश्व गुरु बन जाएगा इस अवसर पर अशोक कुमार ,कुमार रौशन ,अमित कुमार इत्यादि उपस्थित थे