दाउदनगर शहर के मौलाबाग स्थित लक्ष्य कोचिंग में क्रैश कोर्स में पढ़ रहे मैट्रिक और इंटर के विद्यार्थियों की जांच परीक्षा का आयोजित की गयी।बताया गया कि परीक्षा का उद्देश्य है 2018 के पैटर्न से विद्यार्थी अवगत हो सकें ताकि प्रश्नों को सुविधाजनक तरीके से हल कर सके। प्रबंध निदेशक ब्रजेश कुमार ने कहा की कठिन परिश्रम करेंगे तो बेहतर मार्क्स आ सकते हैं।लगातार मेहनत करने से सफलता निश्चित ही मिलती है। निदेशक ओम प्रकाश ने कहा कि समय समय पर परीक्षा के बारे में बच्चों मार्गदर्शन एवं पढ़ने का तौर तरीका सिखाया जाएगा। इस मौके पर शिक्षक ललन कुमार, मो. अशरफ ,मुकेश आर्य, सुनील कुमार ,लालमोहन सिंह अदि शिक्षक उपस्थित थे।
