
कृषि विभाग द्वारा आयोजित दो दिवसीय यांत्रीकरण मेला सह उपादान वितरण कार्यक्रम एवं कृषक संगोष्ठी सह प्रशिक्षण शिविर का उद्घाटन दाउदनगर अनुमंडल कार्यालय परिसर में
बिहार के कृषि मंत्री डॉ प्रेम कुमार द्वारा हुआ ।उन्होंने किसानों को संबोधित करते हुए कहा की
केंद्र एवं राज्य सरकार मिलकर बिहार की तस्वीर को बदलेगी ,बिहार विकसित राज्य बनेगा। किसानों को भंडारण की व्यवस्था के साथ-साथ बिहार में ही बेहतर बाजार उपलब्ध कराया जाएगा। ।कृषि के क्षेत्र में पूर्वोत्तर राज्यों का नेतृत्व करेगा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में केंद्र व राज्य सरकार मिलकर किसानों के उत्थान के प्रति कृतसंकल्पित है। देश की अर्थव्यवस्था की रीढ़ कृषि है। हमारा प्रयास होगा कि आने वाले समय में किसानों को उनके उत्पादन का बेहतर मूल्य मिले। बिहार के किसानों को अलग से कृषि फीडर के माध्यम से उनकी आवश्यकता के अनुसार बिजली दी जाएगी।’ कृषि मंत्री आपके द्वार” के तहत गांव गांव जाकर वे किसान चौपाल लगाएंगे ।राज्य अति पिछड़ा आयोग के पूर्व सदस्य एवं ओबरा विधानसभा क्षेत्र से जदयू प्रत्याशी रह चुके प्रमोद सिंह चंद्रवंशी ने कहा कि सरकार किसानों की तरक्की के लिए लगातार प्रयासरत है ।

गोह विधायक मनोज शर्मा ने कहा कि तीसरा कृषि रोड मैप से किसानों का सर्वांगीण विकास होगा। किसानों की आमदनी को दोगुना करना है। जदयू के प्रदेश उपाध्यक्ष विश्वनाथ सिंह ,भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष पुरुषोत्तम कुमार सिंह, भाजपा जिला प्रवक्ता अश्विनी कुमार तिवारी ने भी गोष्ठी को संबोधित किया। इस मौके पर जदयू पंचायती राज प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष एवं जिला पार्षद रामकृष्ण कुमार उर्फ नंहकू पांडेय, जदयू प्रखंड अध्यक्ष रामानंद चंद्रवंशी, जदयू जिला उपाध्यक्ष विनय उर्फ अभय चंद्रवंशी आदि मौजूद रहे।
कृषि मंत्री ने मेला निरीक्षण करने के बाद बीज टीकाकरण के 4 गाड़ियों को हरी झंडी दिखाकर उन्होंने रवाना किया।
