रालोसपा दलित महादलित प्रकोष्ठ द्वारा अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल

रालोसपा दलित महादलित प्रकोष्ठ द्वारा नगर परिषद कार्यालय परिसर दाउदनगर में अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल मंगलवार को शुरू हो गया।
नगर परिषद दाउदनगर के कार्यपालक पदाधिकारी रवैये के खिलाफ एवं सात सूत्री मांगों को लेकर भूख हड़ताल पर रालोसपा जिलाध्यक्ष एवं पूर्व जिला पार्षद राजीव कुमार उर्फ बबलू एवं प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष टुल्लू रावत बैठे हुए हैं। इनका कहना है कि जब तक इनकी मांगों को नहीं माना जाएगा और कार्यपालक पदाधिकारी के खिलाफ उचित कार्रवाई नहीं की जाएगी तब तक इनका भूख हड़ताल जारी रहेगा। इनके द्वारा वरीय पदाधिकारियों को अपनी मांगों से संबंधित ज्ञापन भेजा गया है। कहा गया की झूठा मुकदमा में फंसाया गया एवं धमकी भी दी गई है।श्री रावत ने कहा है कि नप कार्यालय के गेट के बगल में रखा हुआ उनका गुमटी कार्यपालक पदाधिकारी द्वारा बिना किसी सूचना के जेसीबी मशीन से ध्वस्त कर दिया गया। इन के विरुद्ध डीएम से शिकायत भी की गई तो जिलाधिकारी ने दो सदस्यीय कमेटी का गठन किया था। जांच प्रतिवेदन के आलोक में इओ पर कारवाई करने, क्षतिपूर्ति देने,उसी स्थान पर गुमटी स्थापित करने एवं जमीन बंदोबस्ती करने की मांग की गई है।
अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल पर बैठे रहेंगे जब तक उनकी मांगों को पूरा नहीं किया जायेगा। नेताओं ने कहा कि तब तक वे अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल पर बैठे रहेंगे जब तक उनकी मांगों को पूरा नहीं किया जायेगा।
इस मौके पर रालोसपा नेता शिव कुमार पासवान ,भाजपा नगर उपाध्यक्ष डॉ शिवसागर सिंह, प्रमिला देवी तेतरी कुंअर, जगरानी देवी, शिव चंद्रवंशी झरी देवी, राधा देवी, प्रमिला देवी ,रंजन राम ,भूटाली पासवान ,वीरेंद्र पासवान, पहलू राजवंशी, रामपति राम आदि मौजूद थे।

Leave a Reply

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.