
आज छात्र राजद औरंगाबाद द्वारा आयोजित जिला स्तरीय प्रतिभा खोज प्रतियोगिता मे पुरे जिले से हजारो प्रतिभागी ने भाग लिया जिसमे दाऊदनगर एंव ओबरा के प्रभारी (युवा राजद दाऊदनगर प्रवक्ता सुनील कुमार के नेतृत्व 2535 विद्यार्थियों ने सिन्हा कॉलेज मे परिक्षा दिए । परिक्षा दो पाली मे लिया गया इस प्रतियोगिता के प्रभारी सुनील कुमार ने कहा कि दाऊदनगर हमेशा से ही शिक्षा के मामले मे आगे रहा जिस तरह से इस प्रतियोगिता मे भाग लेने का जुनून देखा यह साबित करता है इस तरह के प्रतियोगिता होने से छात्रों मे पढ़ाई के प्रति जागरूकता और जुनून बढता है परिक्षा देकर निकल रहे प्रतिभागी ने कहा कि छात्र राजद द्वारा आयोजित प्रतिभा खोज प्रतियोगिता दाऊदनगर के नेतृत्व से सभी प्रतिभागी ने युवा राजद प्रवक्ता सुनील कुमार ने सराहा कहा कि सुनील कुमार हमेशा छात्रों मे जुनून भरने काम करते रहे है
