
दाउदनगर शहर के मौलाबाग स्थित लक्ष्य कोचिंग सेंटर में पुरस्कार वितरण किया गया। निदेशक ओमप्रकाश कुमार ने कहा कि लगातार चल रहे प्रतियोगिता परीक्षा में प्रथम, द्वितीय तथा तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को एक सेमिनार आयोजित कर सम्मानित किया जा रहा है। लगातार पढ़ रहे विद्यार्थियों को बेहतर ढंग से सम्मानित किया जा रहा है। यह समारोह 4 माह से आयोजित किया जा रहा है ।प्रबंध निदेशक ब्रजेश कुमार ने कहा कि 2018 के परीक्षा में बेहतर परिणाम लाने के लिए उत्साहित करने के लिए लगातार जांच परीक्षा लिया जा रहा है ।क्रेश कोर्स में तैयारी कर रहे इंटरमीडिएट विद्यार्थियों का परीक्षा का आयोजन किया जा रहा है। जो बच्चे बेहतर करेंगे उन्हें सम्मानित किया जाएगा।इह क्रैश कोर्स में हमेशा बेहतर परिणाम आया है और आने की संभावना भी है।