कुर्बान बिगहा से राहुल कुमार की रिपोर्ट:
दाउदनगर-बम रोड रास्ता के समीप कुर्बान बिगहा क्षेत्र में सोन नहर (बड़ी नहर) की स्थिति बहुत ही नाजुक हो चूका है। यहाँ पर मिटटी की कटाव होने के वजह से आने वाले समय में कोई बहुत बड़ी दुर्घटना होने का डर बना हुआ है। ये पूर्व में लगभग 10 फ़ीट का रास्ता था, जो कि अब केवल 1 से 1.5 फ़ीट में सीमट चुका है। जब नहर में पानी भरपूर होता है, तो यहाँ पर हर वक्त खतरा की स्थिति बनी रहती है।
ग्रामीण इसे नहर विभाग के अधिकारीयों व कर्मचारियों की लापरवाही बताते हैं, तथा विभाग की तरफ से कोई ध्यान नहीं दी जाने की बात बोली जाती है, और न ही कोई नहर की निरीक्षण करने के लिए आते हैं।
