
पिन्टू कुमार आर्य की रिपोर्ट:-
आज दिनांक 31 अक्टूबर 2017 को NH-139 पर स्थित भगवान प्रसाद बीएड कॉलेज के नजदीक एक ट्रक (जिसका नम्बर BR06-GB5151 है) के चपेट में आने से युवक बुरी तरह से घायल हो गया जबकि ट्रक चालक भागने में सफल रहा। युवक का नाम रवि कुमार बताया जा रहा है। घटनास्थल पर युवक के परिजन पहूँचे जिनके द्वारा युवक को प्राथमिक उपचार हेतु सरकारी अस्पताल लाया गया।
विदित हो कि इस सप्ताह में एक और एक्सीडेंट इसी घटना स्थल के करीब हुआ था जिसका नाम मुकेश कुमार था जिसका इलाज अभी भी पटना के पीएमसीएच में हो रहा है। बीते रविवार को एक और एक्सीडेंट इसी NH 139 पर कुर्बानबीघा के पास हुआ था जिसमें युवती का घटनास्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गई।
प्रत्यक्ष दर्शीयो का कहना है कि आये दिन घट रही दुर्घटना का कारण बालू उठाने वाले ट्रक ओर ट्रेक्टर से हो रही है और लगातार जाम की भी समस्या बनी रहती है।