
रविवार को स्वामी विवेकानंद राष्ट्रीय युवा मंच के द्वारा मंच के राष्ट्रीय संयोजक अनुज कुमार पांडेय के नेतृत्व में महान क्रांतिकारी एवं काकोरी कांड के महानायक अशफाकउल्ला खां की जन्म जयंती पर शहीद प्रमोद सिंह पथ, महात्मा फुलेनगर, दाउदनगर में अवस्थित मंच के कार्यालय में पुष्पांजली कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
इस अवसर पर अजय पांडेय, सोनू यादव, राजन मिश्रा, अभिषेक, राजेश, अम्बुज, निकेत,निशा,अभय कुमार पांडेय,मनोज कुमार,उमेश चौधरी उपस्थित थे। सभी ने बारी – बारी से अशफाकउल्ला खां को नमन करते हुये उनकी तस्वीर पर पुष्प अर्पित किया।
इस अवसर पर श्री पांडेय ने कहा कि शहीद अशफाकउल्ला खां की देश के लिए दी हुई कुर्बानी इतिहास के पन्नों में स्वर्णाक्षर बन कर चमक रही है। अपने अदम्य साहस और वीरता के दम पर उन्होंने अंग्रजों के नाक में दम कर रखा था। उनका जन्म 22 अक्टूबर 1900 ई. को उत्तरप्रदेश के शाहजहांपुर में हुवा था। वे पहले ऐसे मुस्लिम क्रांतिकारी थे जिन्हें फांसी की सजा हुई थी। अशफाक को विद्यार्थी जीवन से ही अंग्रेजों की गुलामी खलती थी। काकोरी कांड को अंजाम देने के कारण उन्हें गिरफ्तार किया गया। उन्हें फांसी की सजा हुई। 19 दिसम्बर 1927 ई. को पंडित रामप्रसाद बिस्मिल का यह अनोखा मित्र,भारत माता का वीर सपूत, हिन्दू-मुस्लिम एकता का सबसे बड़ा प्रतीक हंसते-हंसते फांसी के फंदे को चूमकर सदा के लिए अमर हो गया।
श्री पांडेय ने कहा कि आज हिन्दू-मुस्लिम एक दूसरे से उलझने में लगे हैं , उन्हें आपसी मतभेद भुलाकर बिस्मिल और अशफाक की तरह मिलकर देशसेवा में खुद को सौंप देना चाहिए। यही शहीद अशफाकउल्ला खाँ के प्रति हमारी सच्ची श्रद्धांजलि होगी।