दाउदनगर से पिंटू कुमार की रिपोर्ट:
छठ पर्व कल से शुरू हो चुका है। इसका असर दाउदनगर बाजार में दिखने को मिल रहा है। फल, सूप-दौरा व कपड़े की दूकान पर खास भीड़ लगी हुई है। एक तरफ छठ पर्व को लेकर बाजार में रौनक दिखाई पड़ रही है, तो वहीं दूसरी तरफ लोगों को आवागमन में थोड़ी मशक्कत उठानी पड़ रही है।

जाम से निजात पाने के लिए जगह-जगह पर प्रशासनिक व्यवस्था की गई है, तथा सड़क मार्ग में भी परिवर्तन किया गया है। इसके लिए प्रशासन कड़ी चुनौती का सामना कर रहे हैं। दाउदनगर चर्च के पास से बाजार जाने वाले बड़े वाहनों को ज्ञान गंगा इंटर स्कूल के रास्ते भेजा जा रहा है, तो वहीं लखन मोड़ व सिनेमा हॉल के पास से मार्ग परिवर्तित कर दिया जा रहा है।