
आलमगीर अख्तर की रिपोर्ट:-
दाउदनगर नगर परिषद के तरफ से शहर में लगी हुई आधी LED लाइट सिर्फ शहर की शोभा बढ़ा रही है। कई जगहों पर 2 महीना से खराब है पर उसपर बनाने वाला कोई नही है। रात में लोगो को लाइट रहते हुए भी अँधेरा का सामना करने पड़ता है। दिवाली, छठ जैसे महान त्यौहार का भी आगमन हो चूका है पर खराब लाइट को सुधारने के लिए कोई भी सामने नही आया। लाइट लगने के बाद कुछ दिनों तक वार्ड पार्षदों को शिकायत करने पर बन जाती थी पर अभी वैसा कुछ नहीं है।वार्ड नंबर 4 की ही बात करें तो एक लाइट काफी दिनोंसे खराब है और यह हमेशा खराब होते ही रहता है। मुख्य बाजार में ढेर सारे पॉल पर एल ई डी लाइट आंख मचोनी करते रहती है। सड़क से गुज़रनर वालों को काफ़ी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है।