
दाउदनगर शहर में लाइट के पास मंडराने वाले छोटे कीड़ों ने लोगों को परेशान कर रखा है।हर तरफ़ किट-फितंगी की बहुलता देखने को मिल रही है।अचानक कुछ दिनों से यह देखने को मिल रहा है कि जैसे ही संध्या के बाद लाइट जलाया जा रहा है तो किट पतंगों का झुंड उस जगह पर भर जा रहा है। ऐसा होने से लोग काफ़ी परेशान दिख रहे हैं। बाज़ार के लगभग सभी इलाक़े में उससे बचने के लिए कई जगह पर पेंड़ के हरे पत्ते की डाली लगाये हर लोग दिखे। उसके बावजूद किट-पतंगों का कहर जारी है। अँधियारे में रौशनी करना तो लोगों के जीवनयापन का हिस्सा है।थोड़ी देर के लिए भी रौशन करना लोगों को भारी पड़ता दिख रहा।कई दुकानदार को अंधेरे में देखा गया। किट पतंग के वजह से लोग आजिज हो गये हैं ज्ञात हो कि कुछ दिनों पहले बारिश हुई थी शायद उसका नतीजा हो। ऐसा कहा जाता है कि दीवाली आने के कुछ दिन पूर्व हर वर्ष किट गिरने लगते हैं और दीवाली के साफ सफाई के बाद खत्म हो जाते हैं। ख़ैर लोगों को अब दिवाली के दिये का इंतेज़ार रहेगा जो शायद इन किट पतंगों के लिए विनाशक साबित होगा।
