जर्जर तार के कारण लोगों में डर का माहौल

राशिद इमाम की रिपोर्ट:

दाउदनगर अनजान शहीद मोहल्ले के आसपास बिजली के तार के तार जर्जर होना लोगों में डर का माहौल पैदा कर रह है। स्थानीय लोगों का कहना है कि यहाँ पर बिजली का तार वर्षों पुराना है जिसके कारण लोगों में यह डर लगा रहता है कि कहीं बिजली का तार गिर ना जाए। लोग बिजली के पोल के पास खड़े तो होना दूर वहाँ से पार करने से भी डरते हैं।

आए दिन जहाँ तहाँ से बिजली के तार गिरने और उससे बड़ी दुर्घटना घटने की ख़बर आते रहती है। उसके बावजूद बिजली विभाग पूरी लापरवाह दिख रही है और समय रहते कोई ठोस क़दम नहीं उठाया जा रहा है। आम जनता जब भी आवाज़ उठाती है तो उन्हें इसपर संज्ञान लेने का अश्वाशन देकर चुप करा दिया जाता है। परंतु जिस प्रकार एक के बाद एक घटना घटी है उससे लोगों के सब्र का बाँध टूटता जा रहा है। उपभोगताओं को ग़लतियों पर विभाग की तरफ़ से तुरंत संज्ञान ले लिया जाता है परंतु जब उनकी बात आती है तो बस टाल दिया जाता है।

Leave a Reply

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.