राजभवन मार्च को रोकने से राजद कार्यकर्ता बेहद नाराज़

युवा राजद एवं छात्र राजद के दाउदनगर इकाई के कार्यकर्ता गण राजभवन मार्च में शामिल होने के लिए पटना का रूख किया। राज भवन मार्च को पुलिस द्वारा रोकने के प्रयास के ख़िलाफ़ छात्र राजद नेता नवलेश यादव ने बताया कि पुलिस ने राजभवन मार्च रोक कर अपना बल इस्तेमाल किया है। ऐसा करके ग़रीबों की आवाज़ को दबाने की कोशिश की गई है।

नीतीश सरकार ने ये साबित कर दिया कि सृजन घोटाला में ये लोग पूरी तरह से लिप्त है इस लिए अपने को बचाने के लिए पुलिसि के बल का इस्तेमाल कर हमलोगों को डराना चाहती है।

कार्यकर्ताओं ने कई नारे लगाए जैसे

“सृजन_चोर, गद्दी_छोर”, “नीतीश कुमार होश में आओ”,

“नीतीश कुमार मुर्दाबाद”

युवा राजद के प्रदेश महासचिव कुणाल प्रताप यादव ने कहा कि नितिश कुमार को किसी भी हाल मे ईसतीफा देना ही होगा। कार्यकर्ताओं काखून-पसीना व्यर्थ नही जाएगा।

राजद कार्यकर्ता शांतिपूर्वक सृजन महाघोटाले के विरुद्ध राजभवन मार्च कर रहे थे। जिस प्रकार हमें रोका गया है उससे साफ़ ज़ाहिर होता है कि नीतीश की इस घोटाले में संलिप्तता है इसलिए चेहरा बचाने के किए प्रशासन के मार्फ़त राजनीतिक कार्यकर्ताओं को सरकारी बल से डरा रहे है।

Leave a Reply

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.