कृषि मंत्री से नहरों में पर्याप्त पानी के लिए किया गया माँग

कुंदन पांडेय जिला उपाध्यक्ष भाजपा किसान मोर्चा औरंगबाद ने प्रेस बयान जारी कर कहा कि हसपुरा प्रखंड के अंतर्गत दर्जनों गांव के नहरों में पानी उपलब्ध नहीं होने के कारण किसानों के द्वारा अब तक की गई मेहनत बेकार होती नजर आ रही है। इस संबंध में मैं ने बिहार सरकार के कृषि मंत्री डॉक्टर प्रेम कुमार को पत्र लिखकर माली लाइन एवं कोचहसा लाइन नहर में पानी यथाशीघ्र उपलब्ध कराने की मांग किया है साथ ही साथ जिला पदाधिकारी महोदय से मैं मांग करता हूं कि यथाशीघ्र नहरों में पानी उपलब्ध कराई जाए ताकि किसान की जिंदगी बच सके। विभागीय अधिकारियों की निष्क्रियता के कारण माली लाइन के दर्जनों गांव में पानी नहीं पहुंच पा रहा है बधाई, पाण्डे विगहा, डिंडीर, डुमरा, रतनपुर, मनपुरा, नरसंद, वन्धवां, रसूलपुर, वंगाली विगहा, झिगुरि आदि गांव में सुखाड़ जैसी भयावह स्थिति उत्पन्न हो गई है। इसलिए विभागीय अधिकारी यथाशीघ्र अपने दायित्व का निर्वहन करते हुए नहर के अंतिम छोर तक पानी पहुंचाने का काम करें अन्यथा भारतीय जनता पार्टी किसान मोर्चा किसानों के हितों लिए सड़क पर उतरकर आंदोलन करने पर बाध्य हो जाएगी। साथ ही साथ जिला पदाधिकारी महोदय से मैं मांग करता हूं कि डीजल अनुदान यथाशीघ्र किसानों के बीच मुहैया कराई जाए एवं बिजली विभाग को यह निर्देश दिया जाए कि जहां-जहां सुखाड़ की स्थिति उत्पन्न हुई है वहां किसानों के हित में बिजली आपूर्ति किया जाए।

Leave a Reply

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.