एक छात्रा के तीन दस्तावेज़ों पर तीन अलग जन्मतिथि से सदमे में छात्रा

बिहार के शिक्षा प्रणाली के अंतर्गत शिक्षकों और अधिकारियों की लापरवाही के कारण एक छात्रा का भविष्य अँधियारे में जाता दिख रहा है। प्रभावित छात्रा मधु कुमारी दाउदनगर वार्ड संख्या 05 की रहने वाली है। उसके पिता मज़दूरी कर जीविकरोपन करते हैं। विद्यालय एवं बोर्ड के तीन विभिन्न दस्तावेज़ों में मधु कुमारी का जन्म तिथि अलग है।

मधु 2015 में अष्टम वर्ग कन्या मिडिल स्कूल दाउदनगर से पास की है। स्थानांतरण प्रमाण पत्र में जन्म तिथि 25-12-2001 अंकित है जबकि बिहार माध्यमिक बोर्ड के 2017 की परीक्षा में उतीर्ण मधु का जन्म तिथि 25-10-2001 दर्ज है।
विद्यालय के परित्याग प्रमाण में रक नया जन्मदिन जुड़ गया।
कादरी इंटर स्कूल दाउदनगर के परित्याग प्रमाण पत्र में जन्म तिथि 10-05-2002 दर्ज है।

पूर्व वार्ड पार्षद बसंत कुमार का कहना है कि मधु का तीन जन्म तिथि की जबाबदेही किनकी है? उन्होंने यह माँग किया है कि यथा शीघ्र मधु के जन्म तिथि को सुधार किया जाय। अगर इस कार्य में विलम्ब हुआ तो जल्द ही मधु जिला पदाधिकारी के पास फरियाद लेकर जाएगी। ज्ञात हो कि मधु का रोल कोड 83066 तथा रोल नम्बर 1700046 है जो वर्ष 2017 की परीक्षा में शामिल हुई थी।

Leave a Reply

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.