गन्दगी न फैलाने की दिलाई गई शपथ

आज ओबरा में आभाविप ओबरा की इकाई के s f d के बैनर तले s f d नगर प्रमुख अरविंद कुमार पाल के नेतृत्व में ओबरा के सबसे पुराने और प्रसिद्ध विद्यालय विधा निकेतन में बच्चों को जल की बर्बादी न करने ,और गन्दगी न फैलाने का शपथ दिलवाया गया ।इस बारे में बताते हुए आभाविप नेता पुष्कर ने बताया कि आज के माहौल को देखकर आभाविप ने युवाओं की भागीदारी जल सरक्षण ,और स्वच्छता अभियान में बढ़े इसलिए महा अभियान चला कर पूरे जिले में युवाओं ,बच्चों को जागरूक किया जा रहा है और उन्हें शपथ भी दिलवाया जा रहा है कि ये इसका पालन करे।विधा निकेतन के प्राधानाचार्य और प्रसिद्ध शिक्षक कृषणा प्रसाद ने बताया यह पहल बहुत ही सराहनीय है बच्चे देश के भविष्य होते है अगर वे अभी से ही स्वच्छता के महत्व को समझे ओर जागरूक हो जाये तो भारत निश्चय ही गन्दगी मुक्त हो सकता है और भारत का विकास हो सकता है यहाँ से निर्देशक राम जी वर्मा ने आभाविप को इसके लिए धन्यवाद दिया और बताया कि वे भी आगे से आभाविप की टीम को इस अभियान में मदद करेंगे इस अवसर पर रजनीश कुमार सिंह ,रविरंजन सौंडिक नगर सह प्रमुख s f d राजीव कुमार शिक्षक विकास कुमार ,अजित दिनेश कुमार पांडेय वर्मा ,चन्दन कुमार जितेंद्र कुमार ,सोनू कुमार ,भीम कुमार नीतू वर्मा आदि शिक्षक शिक्षिका उपस्थित थे

Leave a Reply

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.