
पिंटू आर्य की रिपोर्ट:-
अखिल भारती विद्यार्थी परिषद के सदस्यों के द्वारा सोन तटीय काली स्थान क्षेत्र में सफाई अभियान चलाई गई जिसे स्थानीय लोगो ने सराहना किया।ओर कहा कि इस तरह के कार्य क्रम से लोगों में जागरूकता आता है।विदित हो कि पूर्व प्रधान मंत्री लाल बहादुर शास्त्री जी का जन्म दिवस के अवसर पर यह सफाई अभियान चलाया गया था जिसमे कुछ स्तनिये लोग भी शामिल हुए और सफाई के प्रति लोगो ने शपथ ग्रहण किया और प्रण किया कि आज के बाद हमलोग कूड़ा कचड़ा को उचित स्थान पर ही निपटारा करेंगे और लोगो को भी जागरूक करेंगे।
इस मौके पर अखिल विद्यार्थी परिषद के सदस्यरवि कुमार,पिंटू कुमार आर्य,बबलू जय,दीपक टाइगर,सनी राज,अंशु टाइगर, आंनद मोहन,सागर तांतिया, धीरज कुमार,सुजीत कुमार,अनिल कुमार,रोहित सोनी उपस्थित रहे।