आज दुर्गा पूजा समिती संसा में दूगोला व्यास विनोद हलचल बनाम व्यास मदन सिंह के बिच आयोजन किया गया। जिसका उदघाटनकर्ता युवा राजद महासचिव सह अध्यक्ष मुखिया संघ कुणाल प्रताप रहे। कुणाल प्रताप ने कहा कि इस तरह के कार्यक्रम होने से आपस में प्रेम भाव, आपसी भाईचारा बढ़ती है।
मौके पर श्री नंद शर्मा उप प्रमुख दाऊदनगर, युवा राजद नेता राजकिशोर राय, सर्वोदय शर्मा मुखिया तरार, देववंश ठाकुर मुखिया प्रतिनिधि संसा, विकाश यादव, रविकांत पटेल, मुकेश कुमार, नीतीश कुमार व अन्य लोग मौजूद थे