युवा राजद दाऊदनगर प्रवक्ता सुनील कुमार ने कहा की जब से नितिश कुमार ने राजद गठबंधन से नाता तोड़ भाजपा के साथ सरकार चला रही है तब से ही बिहार में अफसरशाही ,अपराधिक घटनाएँ और भ्रष्टाचार बेतहाशा बढ़ गई है रोज़ प्रतिदिन लुट पाट और अपराधिक घटनाएँ अब आम हो चुकी है बिहार के जनता दहशत में जी रही है की कब क्या हो जाए नितिश कुमार जनता को गुमराह कर रहे हैं।अपराध के समीक्षा एक नौटंकी है शराब बंदी के ढोल पीट रही सरकार ये भी देखना चाहिए की पहले ज़्यादा अब शराब के व्यवसाय करने वाले कीे संख्या बढ़ गई पुलिस और बिहार सरकार के संरक्षण मे शराब के होम डिलेवरी बढ़ गई है अगर सरकार इस सब घटनाएँ पर अंकुश नहीँ लगाई तो युवा प्रवक्ता सुनील कुमार अपनी नेतृत्व मे अपनी युवा साथियों के साथ उग्र अदोलन करने पर विवश हो जाएँगे नैतिकता के दुहाई देने मे माहीर नितीश जी अब आपकी नैतिकता कहा चली गई