कुर्बान बिगहा से राहुल कुमार की रिपोर्ट:
आज दिनाक 1 नवम्बर 2016 को तक़रीबन 12:30 बजे दोपहर में N.H 98 पर कुर्बान बिगहा और तिवारी मुहला के बीच में दाउदनगर की ओर जा रही पिकअप ने बाइक में टकर मारी। उसी दरम्यान दाउदनगर की तरफ से आ रही बालू लदी ट्रैक्टर ने बाइक चालक को बचाने के चक्कर में पिकअप को जोरदार टक्कर मारी। जिसमें पिकअप और ट्रैक्टर के चालक तो सुरक्षित हैं, लेकिन मोटर साईकिल चालक को हल्की चोट आई है और हाथ पैर छिल गया है। बाइक चालक की पहचान तरारी गाँव निवासी के मुलायम यादव के रूप में की गई है।
