दाउदनगर में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद का छात्र सम्मेलन लक्ष्मी भवन में संपन्न हुआ।इसमें नगर इकाई एवं कालेज इकाई का गठन किया गया ।जिसमे विभाग संयोजक राहुल कुमार व औरंगबाद के नगर मंत्री अमित कुमार गुप्ता उपस्थित रहे। सम्बोधित करते हुए राहुल कुमार ने
ने कहा कि अभाविप में चुनाव नहीं होता, बल्कि सबों को दायित्व दिया जाता है। यहां भी सबको दायित्व दिया जा रहा है।आर्य अमर केशरी को नगर मंत्री, डा. चंचल कुमार मिश्रा को नगर अध्यक्ष, शम्भू कुमार, संदीप मिश्रा एवं दीपक पाठक को उपाध्यक्ष बनाया गया।तेज प्रताप ,रवि कुमार, पिंटू कुमार आर्य को नगर सह मंत्री, प्रदुमन कुमार को प्रचार प्रमुख, संतोष अमन को मीडिया प्रभारी, सन्नी कुमार को मीडिया सह प्रभारी, संजय मिश्रा को कार्यालय मंत्री, मनीष यादव को कार्यालय सह मंत्री, रितेश कुमार को तरार बस्ती प्रमुख, हरिशकर कुमार को बस्ती सह प्रमुख, कुमार को शमशेरनगर प्रमुख प्रीतम कुमार को सहप्रमुख बनाया गया है। नगर कार्यकारिणी में बब्लू कुमार, अंशु कुमार, श्रीकात कुमार, सोनू कुमार, गोविंदा कुमार संजीत कुमार को शामिल किया गया है।चंदन कुमार और सोनू पाण्डेय को जिला संचालन समिति के सदस्य जिला टी.भी.पी.एस उप प्रमुख , कला प्रमुख धीरज कुमार , एस. एफ.डी. प्रमुख उत्तम प्यारे को बनाया गया।दाउदनगर कालेज इकाई का भी गठन किया गया। आकाश कुमार को कालेज का अध्यक्ष बनाया गया है। कालेज उपाध्यक्ष हिमांशु कुमार,धीरज कुमार, सचिन भारती , संजीत कुमार को कॉलेज मंत्री रौशन केशरी को कॉलेज सह मंत्री सतीश कुमार, धीरज कुमार एवं सुरेश भारती को प्रचार प्रमुख राजू कुमार को कार्यकारणी सदस्य रजनीश कुमार, अंकित केशरी, शालिग्राम कुमार,एवं राजकुमार को बनाया गया। इस मौके पर लालू प्रसाद, गोविन्द कुमार, हरीश कुमार, अनुज कुमार,आनंद शर्मा पवन कुमार, रोहित सोनी,रंजन कुमार,रोहित कुमार आदि प्रमुख रुप से उपस्थित रहे।
