संतोष अमन की रिपोर्ट:-
दाउदनगर जिउतिया महापर्व का समापन सभी नकल अभिनय प्रतियोगिता मंच के पुरुस्कार वितरण के बाद हो गया। एक बार फिर विद्यार्थी क्लब का दबदबा रहा। इस बार फिर से एक मंच को छोड़ कर सभी मंच पर परचम लहराया।बेस्ट डायरेक्टर का आवार्ड भी विद्यार्थी क्लब के निर्देशक चन्दन कुमार को मिला। लगातार चौथा साल इस अवार्ड को इस क्लब ने जीता। विद्यार्थी क्लब ने ज्ञान दीप समिति पुराना शहर, एकता संघ समिति गुलाम सेठ, कांस्यकार पंचायत समिति कसेरा टोली, विद्यार्थी चेतना परिषद इमली तर से प्रथम विजेता रहे सिर्फ बम रोड प्रतियोगिता से दूसरे स्थान पर रहे। बेस्ट एक्टर आवर्ड विकास कुमार, बेस्ट नायिका धीरज कुमार को मिला।
चन्दन कुमार ने कहा कि ये इस क्लब के सभी कलाकारों के मेहनत का फल है। इस सम्मान को पाने के लिये सभी कलाकार पहले से तैयारी में लग जाते हैं।
