मेसो द्वारा संचालित महर्षि दयानंद सरस्वती पुस्तकालय द्वारा इस बार नकल बनने वाले कलाकारों के लिए जलपान की व्यवस्था की गई है। संस्था के कोषाध्यक्ष गोस्वामी राघवेंद्र नाथ ने बताया कि ऐसा आयोजन पहली बार किया जा रहा है। कसेरा टोली में नकल अभिनय प्रतियोगिता मंच के सामने टीम कलाकारों को सुविधा उपलब्ध करा रही है। कलाकारों के लिए सुविधा उपलब्ध कराने में मुकेश कुमार, राहुल कुमार, धीरज कुमार, उदय आर्यन, अरशद आलम, विजय कुमार, सुरेश कुमार, रवि कुमार, रौशन कुमार, लव कुमार केशरी, विश्वनाथ प्रसाद गुप्ता सक्रिय रहेपुस्तकालय सदस्यों का कहना है कि 27 साल से यह संचालित हो रहा है। सबसे पहले इसी ने नकल कलाकारों के लिए मंच दिया था। सामाजिक कार्यों में हमेशा संस्था ने योगदान दिया है, और आगे भी देता रहेगा। शहर के इकलौते पुस्तकालय को इस काम के लिए पीएचसी के स्वास्थ्य प्रबंधक विकास शंकर, जदयू नेता विनय उर्फ अभय चंद्रवंशी, सोनू चौरसिया, कृष्णा कुमार कश्यप, शिक्षक महेंद्र कुमार पिंटू, सीताराम आर्य व अवधेश पांडेय ने सहयोग दिया है।
