आज शाम दाउदनगर के चावल बाजार में शहीदों के नाम दीप जलाकर उन्हें नमन किया गया तथा पुष्पांजली अर्पित की गयी। तत्पश्चात राष्ट्रगान भी गाया गया। 
इस मौके पर भगवान प्रसाद शिवनाथ प्रसाद, बी.एड. कॉलेज के सचिव प्रकाश चन्द्रा, प्रखंड विकास पदाधिकारी अशोक प्रसाद, भाजपा प्रखंड अध्यक्ष अश्विनी तिवारी, दाउदनगर प्रखंड के प्रमुख अनिल कुमार यादव, पत्रकार उपेन्द्र कश्यप, विद्या निकेतन के निदेशक सुरेश गुप्ता, थानाध्यक्ष रवि प्रकाश सिंह तथा सैनिक, पोर्टल Daudnagar.in टीम व अन्य लोग उपस्थित थे।

सीमा पर वो लड़ते हैं ।
इसलिये शहर में दिवाली है ।
दिया उनके घर का बुझ गया ।
हमारे घर की हिफाजत में ।
अपनी खुशियों में दुःख उनका भी रखना।
अपने आँगन के दीपक में एक दिया जवानों का भी रखना।
शुभ दिपावली