दाउदनगर में अनंत चतुर्दशी का त्योहार आस्था व परंपरापूर्वक धूमधाम से मनाया गया।महिला पुरुष श्रद्धालुओं ने विधिपूर्वक अनंत भगवान की पूजा अर्चना की।कई स्थानों पर सामूहिक रुप से पूजा अर्चना की गयी।बाजार स्थित हनुमान मन्दिर,श्रीराम मंदिर समेत अन्य मंदिरों में सामूहिक रूप से लोगो ने पूजा अर्चना की और हवन भी किया गया।श्रद्धालुओं ने अनंत भगवान की कथा सुनी।हनुमान मंदिर में पुजारी देव शरण मिश्रा ने पूजा पाठ कराया। इस मौके पर काफी संख्या में महिलाये शामिल रहीं। सुबह से ही मन्दिर में भीड़ लगी रही। इस मौके पर रामजी प्रसाद, पप्पु गुप्ता, रोहित कुमार ने सहयोग किया।
