दाउदनगर जिउतीया लोकउत्सव को लेकर विद्यार्थी क्लब की बैठक टीम के निर्देशक चन्दन कुमार कसेरा की अध्यक्षता किया गया, चन्दन कुमार ने बताया दाउदनगर का जितिया महापर्व को लेकर उनकी पूरी टीम में काफी जोश और उत्साह भरा हुआ है , टीम के सभी कलाकारों को कहना है कि हमलोग जितिया पर्व को बहुत अच्छे तरीके से मनायेगे ताकि हमारी दाउदनगर की जितिया का पहचान पुरे देश में हो और हमारी जिउतिया पर्व को राजकीय सम्मान मिल सके । दाउदनगर में किसी भी टीम को नकल बनने या बनाने में किसी भी तरह के परेशानी होता है तो उन्हें ये पूरी टीम मदद करेगी,
साथ ही कहा गया की यदि दाउदनगर के अनजान लोग जो कभी नकल नही बने हो यदि वे नकल बनना चाहते हैं तो ये पूरी टीम उनके साथ है मेकअप से लेकर कॉस्ट्यूम और झांकी बनाने से लेकर रिहर्सल तक के विद्यार्थी क्लब समय देगी और बताएगी
दाउदनगर के सभी लोगो से खासकर जहाँ से लोग नकल नही बनते है वहाँ के सभी लोग से अपील किया गया कि इस बार के जिउतीया महापर्व में बढ़ चढ़ कर हिस्सा ले और अपने साथ पूरे आस पास के लोगो को नकल बनने के लिए प्रेरित करे, और दाउदनगर के सभी दुकानदार और जनता लोग से आग्रह है कि जो भी लोग नकल बनकर कर जाये चाहे वो बच्चा, युवा, या बूढ़े लोग हो सबको सम्मान करें।
बैठक में विकाश कुमार , धर्मदेव चौधरी,धीरज कुमार,गुड्डू कुमार, उपेन्द्र कुमार , संजय कुमार, अजय कुमार जैकी, दिलीप कुमार, मोनू कुमार, विश्वनाथ कुमार, चन्दन कुमार, मनीष कुमार आदि लोग उपस्थित थे


