मशहूर रंगकर्मी सह फ़िल्म निर्देशक धर्मवीर भारती को आगामी 14 सितम्बर को हिंदी दिवस के अवसर पर कला के क्षेत्र में उत्कृष्ट योगदान के लिए डा.ललिता प्रसाद सिन्हा स्मृति सम्मान से सम्मानित किया जाएगा। इसकी जानकारी “साहित्य कुंज” के महासचिव अरविन्द अकेला ने दी। श्री भारती के अलावा औरंगाबाद के चार और हस्तियों को सम्मानित किया जाएगा।
हिन्दी साहित्य के क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान के लिए स्व.प्रो.विश्वनाथ मिश्र”चंचल” को डाँ.शंकरदयाल सिंह स्मृति सम्मान से जबकि सामाजिक क्षेत्र में विशेष योगदान के लिए स्व.जगदीश सिंह को डाँ.जर्नाद्धन प्रसाद सिन्हा सम्मान स्व.जगदीश सिंह को जबकि पत्रकारिता के क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान के हिन्दी दैनिक “आज” के अवकाशप्राप्त संवाददाता व अधिवक्ता उदय कुमार सिंह को नौलाखसिंह स्मृति सम्मान,कला के उल्लेखनीय योगदान के लिए श्री धर्मवीर भारती को डा.ललिता प्रसाद सिन्हा स्मृति सम्मान से एव़ हिन्दी व उर्दू के क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान के शब्बीर हसन को प्रदीप रौशन स्मृति सम्मान से सम्मानित किया जायेगा
14 सितम्बर औरंगाबाद की 28 साल पुरानी साहित्य, कला व संस्कृति की संवाहक संस्था “साहित्य.कुंज” द्वारा हिन्दी दिवस समारोह में संध्या 7.30 से रात्रि 12 बजे तक अखिल भारतीय कवि सम्मेलन का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें राष्ट्रीय व प्रादेशिक स्तर के कवियों और शायरों की मौजूदगी से महफिल में चार चाँद लगेगी।
कवि सम्मेलन शुरू होने से पहले औरंगबाद जिला के पाँच ख्यातिलब्द्ध महापुरुषों के नाम पर पाँच हस्तियों को सम्मानित किया जायेगा। इनमें से दो को मरणोपरांत जबकि तीन को उनकी जिन्दगी में सम्मानित किया जायेग।
सम्मान समारोह सह अखिल भारतीय कवि सम्मेँलन का उद्धाटन जिला पदाधिकारी कँवल तनुज करेंगे।

May Mata Sarswati ji always blessed you all the happiness of the world.
Congratulations. Thanksa lot . God bless you with such success.
Congratulations Sir