दाउदनगर प्रखंड जदयू अनुसूचित जन जाति प्रकोष्ठ का अध्यक्ष सीताराम विश्ववकर्मा को बनाया गया है इस आशय का मनोनयन प्रमाण पत्र जदयू अनुसूचित जन जाति के जिला अध्यक्ष इंदु देवी ने श्री विश्वकर्मा के नाम जारी किया है।जानकारी देते हुए जदयू जिला उपाध्यक्ष विनय उर्फ अभय चंद्रवंशी ने बताया कि पार्टी के भखरूआं स्थित कार्यालय में बैठक की गई तथा सर्वसम्मति से सीताराम विश्वकर्मा को इस पद की जिम्मेवारी दी गई।नेताओं ने कहा कि इनके नेतृत्व में दलितों महादलितों के कल्याण के लिए पार्टी लगातार प्रायास करती रहेगी। बैठक में पार्टी के प्रखंड अध्यक्ष रामानंद चंद्रवंशी के अलावे विजय पासवान,धर्मेन्द्र पासवान,कन्हाई पासवान,सिद्धनाथ मिस्त्री,राम विलास मिस्त्री,अनिल चंद्रवंशी,संजीव चंद्रवंशी,नवलेश यादव एवं दीपक पटेल प्रमुख रूप से मौजूद रहे।
