राजमिस्त्रीयों को किया गया सम्मानित


दाउदनगर  मगध होटल में श्याम स्टील द्वारा राजमिस्त्रीयों का सम्मेलन आयोजित किया गया,जिसमें दाउदनगर अनुमंडल एवं अरवल जिले के करीब ढाई सौ राजमिस्त्रीयों ने भाग लिया।बेहतर उपलब्धि प्राप्त करने व प्रदर्शन करनेवाले राजमिस्त्रीयों को फ्रीज,साइकिल,पंखा,आयरन समेत अन्य उपहार प्रदान कर सम्मानित किया गया।श्याम स्टील के ए एस एम करण कुमार,सेल्स ऑफीसर मनोज सिंहा समेत अन्य वक्ताओं ने टीएमटी सरिया की विशेषताओं पर प्रकाश डालते हुए कहा कि टीएमटी की असली ताकत उसकी मजबूती और लचीलेपन के सही संतुलन में होता है।भारत की साठ प्रतिशत भूमि भूकंप प्रवण है,इसलिए निर्माण के लिए मजबूती के साथ साथ लचीलापन भी आवश्यक होता है।जितना अधिक लचीलापन होगा उतनी अधिक भूकंप प्रतिरोधक क्षमता होगी।श्याम 500डी में इसका सही संतुलन है,जो घर को स्थिरता प्रदान करता है।ब्रांडिंग हेड सुरबुंधु कुमार ने नये स्कीम की जानकारी दी और कहा कि वर्ष में दो बार ऐसा सम्मेलन किया जाता है।बेहतर से बेहतर क्वालिटी दिया जा रहा है।डीस्ट्रीब्यूटर रमेश कुमार भारती ने सबों का स्वागत करते हुए कहा कि औरंगाबाद अनुमंडल व गया जिले के शेरघाटी अनुमंडल के राजमिस्त्रीयों का सम्मेलन 23 अगस्त को औरंगाबाद के अमित होटल में होना है।उन्होंने सबों से सहयोग की अपील की।इस मौके पर डीलर अनील मिश्रा,प्रदीप कुमार उर्फ मुन्ना,सरोज कुमार भी प्रमुख रुप से मौजूद रहे।   

Leave a Reply

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.