अखिल भारतीय ग्रामीण डाक सेवक संघ के आह्वान पर जारी अनिश्चितकालीन हड़ताल के तहत डाक कर्मचारी हड़ताल पर डटे हुए हैं।हड़ताल पर रहने के साथ साथ दाउदनगर अनुमंडल के सभी 81 शाखा डाकघर के कर्मचारी अपनी मांगो के समर्थन में दाउदनगर मुख्य डाकघर के समक्ष धरना पर बैठे रहे।संघ के जिला सचिव मुंद्रिका सिंह ने कहा कि कमलेशचंद्रा की रिपोर्ट लागू करने की मांग को लेकर वे लोग 16 अगस्त से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर हैं और मांग जब तक पूरा नहीं होता है,तब तक वे लोग हड़ताल पर डटे रहेंगे।ग्रामीण डाकसेवकों को मात्र दस हजार(नये को आठ हजार)वेतन मिलता है।इतना कम वेतन में भरण पोषण तक मुश्किल है।धरना पर बैठे ग्रामीण डाकसेवकों ने अपने मांगो के समर्थन में नारे लगाते हुए कमलेशचंद्रा की रिपोर्ट लागू करने की मांग केंद्र सरकार से की।इस मौके पर बलदेव कुमार,सुशील कुमार,राजेश कुमार,पंकज कुमार,शिवम कुमार,कृष्णा प्रसाद गुप्ता,सुभेंद्र कुमार,रणविजय सिंह,जयमंगल कुमार ,उपेंद्र कुमार समेत अन्य डाक कर्मचारी मौजूद रहे।
