भारतीय जनता पार्टी नगर इकाई की आकस्मिक बैठक बुधवार को अध्यक्ष शम्भु कुमार की अध्यक्षता में लक्ष्मी भवन में की गई। सोमवार को भाजपा नगर उपाध्यक्ष सुरेन्द्र प्रसाद (उम्र 45 वर्ष) का आकस्मिक निधन हो गया था।उनको श्रद्धांजली दी गयी। शोक सभा में दो मिनट का मौन रख कर उनकी आत्मा की शान्ति के लिए ईश्ववर से प्रार्थना की गयी| शम्भू कुमार ने कहा कि नगर भाजपा उनके निधन से अधुरा और आहत हो गई है। इसके लिए पार्टी हमेशा इनकी ऋणी रहेगी। शोक सभा में सुनील पाठक, शिव चौधरी, रामजी मालाकार, डॉ शिव सागर सिंह, दयानन्द चौधरी, अश्विनी कुमार पाठक, बैजनाथ कश्यप, गोपाल शरण सिंह, गौतम कुमार, रंजन कुमार, रितेश व महेश आदि उपस्थित रहे।
