खेल कूद प्रतियोगिता का हुआ आयोजन


           अनुमंडल प्रशासन द्वारा आयोजित स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर खेल कूद प्रतियोगिता का फाइनल मुकाबला  परेड ग्राउंड फील्ड पर शनिवार से शुरु हुआ प्रतियोगिता में स्थानीय सरकारी एवं निजी विद्यालय के छात्रों के अलावा प्रत्येक प्रखंड से चयनित होकर आये प्रतिभागियों ने भाग लिया। लौंग जम्प सीनियर छात्रा में  आकांक्षा कुमारी डीएवी प्रथम, अनामिका कुमारी डीएवी द्वितीय तथा ऋचा कुमारी डीएवी तृतीय, लौंग जम्प जूनियर छात्रा में साक्षी कुमारी डीएवी प्रथम, ऋचा कुमारी डीएवी द्वितीय, प्रियंका कुमारी मध्य विद्यालय बाला बिगहा हसपूरा तृतीय, लौंग जम्प लड़का सीनियर में रविप्रकाश डीएवी प्रथम रजनीश कुमार डीएवी द्वितीय जयगोविन्द कुमार विवेकानन्द स्कूल तृतीय, लौंग जम्प लड़का जूनियर में लवकुमार डीएवी प्रथम, दानिश खान मध्य विद्यालय गहना हसपुरा द्वितीय, अमर कुमार विवेकानन्द स्कूल तृतीय, चार सौ मीटर दौड़ बालक में प्रिंस राज डीएवी प्रथम, अजय कुमार आदर्श उच्च विद्यालय बघोई हसपुरा द्वितीय जयगोविन्द कुमार विवेकानन्द स्कूल तृतीय, चार सौ मीटर दोैड़ लड़की में अंजली कुमारी डीएवी प्रथम लक्की कुमारी डीएवी द्वितीय जूही कुमारी डीएवी तृतीय, दौ सौ मीटर दौड़ लड़का जयगोविन्द कुमार विवेकानन्द प्रथम, अजय कुमार आदर्श उच्च विद्यालय बघोई हसपुरा द्वितीय रेणु प्रकाश डीएवी तृतीय, दौ सौ मीटर बालिका भारती कुमारी डीएवी प्रथम संजना वत्स विवेकानन्द द्वितीय लाडली कुमारी कस्तूरबा विद्यालय हसपूरा तृतीय, सौ मीटर लड़का प्रेम कुमार विवेकानन्द प्रथम राहुल कुमार मध्य विद्यालय मौलाबाग द्वितीय अंकित कुमार विवेकानन्द तृतीय, सौ मीटर दौड़ लड़की साक्षी कुमारी डीएवी प्रथम ऋचा कुमारी डीएवी द्वितीय सुमन कुमारी डीएवी तृतीय, गोला फेंक बालक में रितेश कुमार डीएवी प्रथम प्रिंस राज डीएवी द्वितीय ऋतिक माथुर विवेकानन्द तृतीय, गोला फेंक बालिका आकृति कुमारी डीएवी प्रथम शिखा कुमारी डीएवी द्वितीय तथा साक्षी कुमारी विवेकानन्द तृतीय, निशक्त बच्चों के सौ मीटर के दौड़ में हर्षित कुमार विवेकानन्द  प्रथम तथा सुबोध कुमार विवेकानन्द द्वितीय स्थान पर रहे। बालीवाॅल प्रतियोगित रविवार को तथा कबड्डी प्रतियोगिता सोमवार को आयोजित की जाएगी। प्रतियोगिता के दौरान सख्त सुरक्षा व्यवस्था देखी गई। सब-इंस्पेक्टर आशीष कुमार शाह,अरविन्द कुमार,एएसआई ए जे खलको के नेतृत्व में पुलिस बल तैनात रही। इस अवसर पर खेल समिति से जुड़े दयानन्द शर्मा , सुरेन्द्र सिंह, ब्रजेश कुमार शिक्षक कन्या मध्य विद्यालय हसपूरा, सत्येन्द्र कुमार, मुन्ना अजीज के अलावे पिन्टू कुमार, बीआरसी से मिथलेश कुमार, सीआरसी हसपुरा एवं अन्य लोंगों ने सहयोग किया। सभी प्रतिभागियों को स्वतंत्रता दिवस की संध्या चार बजे अनुमंडल पदाधिकारी अनीश अख्तर, एसडीपीओ संजय कुमार, अनुमंडल लोक शिकायत पदाधिकारी तेजनारायण द्वारा पुरूस्कृत किया जाएगा।

Leave a Reply

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.