औरंगाबाद,11अगस्त
औरंगाबाद जिला की 28 वर्ष पुरानी साहित्य कला व संस्कृति की संवाहक संस्था “साहित्य कुंज'”द्वारा आगामी 13 अगस्त (रविवार )को स्थानीय क्लब रोड स्थित गृहिनी मार्ट के प्रथम तल पर एक बैठक सह कवि गोष्ठी आयोजित की गयी है ।
बैठक सह गोष्ठी का संचालन युवा कवि अरविन्द अकेला करेंगे ।
बैठक सह कवि गोष्ठी में देववंश सिंह , प्रो. तारकेश्वर प्रसाद सिंह,उदय कुमार सिंह,अरुन औरंगाबादी जगन्नाथ सिंह ,प्रो.सिद्धेश्वर प्रसाद सिंह,सिद्धेश्वर विद्यार्थी,प्रियदर्शी किशोर श्रीवास्तव,सुरेन्द्र कुमार मिश्र,शब्बीर हसन शब्बीर,अजय कुमार श्रीवास्तव, दिल औरंगाबादी,यूसुफ जमील,अबु तालिब, रमन सिन्हा एवं हर्षदेव प्रेमी सहित पाँच दर्जन से ज्यादा लोग भाग लेंगे ।