सावन पूर्णिमा व रक्षाबंधन के अवसर पर शिवालयों को भब्य व आकर्षक ढंग से सजाने के साथ साथ सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन भी किया गया।भजन,कीर्तन समेत अन्य कार्यक्रम आयोजित किये गये। थाना के पास स्थित बाबा जिंदा नाथ मंदिर के प्रांगण में अंतिम सोमवारी सावन पूर्णिमा के अवसर पर मंदिर परिसर में सांस्कृतिक कार्यक्रम किया गया ।जयशंकर व्यास एवं कमलेश शर्मा व्यास ने भक्ति गीतों की प्रस्तुतियों से श्रोताओं का मन मोह लिया।मंदिर के पुजारी राधा मोहन मिश्र ने बताया कि बाबा जिंदा नाथ के मंदिर पर वर्ष भर में कई सांस्कृतिक कार्यक्रम किये जाते हैं ।इस कार्यक्रम में थाना परिवार समेत सामाजिक कार्यकर्ताओं की भूमिका सराहनीय रहती है।कौसिक कुमार,महेश सिंह,छोटू,सामाजिक कार्यकर्ता विवेकानंद मिश्र,ब्रजेश पाठक,मिथुन कुमार,पवन कुमार,आदि ने आयोजन को सफल बनाने में काफी सहयोग किया
