सिक्का बन्द होने की झूठी अफवाह से सभी लोग परेशान हैं,
दाउदनगर प्रखंड में सिक्कों के लेनदेन का विवाद बढ़ता जा रहा है। तरार के बाद अब दाउदनगर में भी दुकानदारों एवं ग्राहको के बीच नोंकझोंक होने की खबरें आ रही है। पुराना शहर वार्ड न0- 9 निवासी रामजी मालाकर सब्जी बाजार के पास दुकानदार बद्री कश्यप के पास सिक्के लेकर गए तो उन्होने सिक्के लेने से इंकार कर दिया। इसकी सूूचना उनके द्वारा थाने में दी गई है। इसी प्रकार अन्य कई जगहों पर सिक्कों को लेकर नोंकझोंक होने की सूचना है। सिक्कों के न चलने के अफवाह से भ्रम की स्थिति बनी है।
