ओबरा अभाविप इकाइ से तरफ से छात्र छात्राओ की समस्या सग्रह एव उनके समाधान के लिये नगर मंत्री पुष्कर अग्रवाल के नेतृत्व में हेल्पलाइन नंबर जारी किये गए।इस बारे में जानकारी देते हुए जिला संचालक सदस्य शुभम पाण्डेय ने बताया की यह कदम ओबरा से छात्रो के हित के लिए उठाया गया है ।इस पर छात्र शिक्षा ,शोषण भ्र्ष्टाचार सम्बंधित समस्याओ पर निडर होकर फोन कर सकते है ।अभाविप यथा सम्भव समस्याओ का समाधान करेगी।जिला सयोंजक सौरभ सिन्हा ने बताया की अभाविप हमेशा से ही छात्र हित के लिए प्रतिबध्य है और आगे भी रहेगी। यह कदम छात्रो के सहायता में मदद करेगी ,जिससे छात्र अपनी समस्याओ से छुटकारा पा सकेंगे।इस अवसर पर सोनू .मोना ,अमित, सोनु नीरज, पंकज,राजन ,मनीष इत्यादि उपस्थित थे।
जारी नंबर इस प्रकार हैं
9097860448,
7004609846
8210476377

