उत्तर कोयल नहर परियोजना होगी पूरी

जन अधिकार छात्र परिषद् औरंगाबाद के जिलाध्यक्ष बिजेंद्र कुमार यादव एवं छात्र के प्रदेश महासचिव विजय कुमार उर्फ गोलू यादव ने प्रेस बयान जारी करते हुए कहा कि उत्तर कोयल नहर परियोजना बिहार एवं झारखण्ड के संयुक्त बड़ी परियोजना कुटकुट डैम में फाटक लगाने संबंधी किसानों के जटिल समस्याओं को लेकर जन अधिकार पार्टी के राष्टीय संरक्षक आदरणीय श्री राजेश रंजन उर्फ पप्पु यादव जी ने विकाश एवं बड़ी परियोजना को धरातल पर उतारने को लेकर मगध प्रमंडल के औरंगाबाद जिला में अम्बा से नहर मार्ग से पद यात्रा का शुुरुआत किए थें जो यात्रा तीन दिन तक चला था पुरे नक्सल इलाके का रास्ता था रात भी औरंगाबाद में मदनपुर के बंगरे जुराही में रात बिताये थें जो कि इस तरह कि नेता बिहार में पहली बार देखनें को मिलें औरंगाबाद के लोगो को एक भुइयां परिवार के यहाँ दोपहर में भोजन किए थें टूटे हुए खाट पर बैठ कर सुअर बकरी मुर्गी गाय चरानें वाले लोगों के बीच उनके घर खाना खाकर कहा था आपके लिए कोई नहीं लड़ा है इस मगध भूखा, बीमार, भुखमरी,  महामारी, बेरोजगारी,उग्रवादी से ग्रषित है इस इलाके में जीवन और मरण की लड़ाई लड़ रहे लोगों को सब नेताओं ने सिर्फ वोट के लिए उपयोग किया है पप्पु यादव वादा दिए थें की निर्धारित समय सीमा के अंदर इस कार्य को लड़ने के लिए जो करना होगा हम करेंगें इस बड़ी परियोजना को लेकर सांसद के भीतर पुर जोर तरीके से रखने का काम किए थें आधे घण्टे तक हॉउस को चलने नहीं दिए थें प्रधानमंत्री के द्वारा कमिटी बनाकर जाँच को आदेश दिए थें जो कि जल संसाधन मंत्री के द्वारा जाँच पूर्व में कराइ गई थी जो कि इस योजना को करने हेतु पैसा आवंटन हेतु केंद्रीय राज्य मंत्री संजीव कुमार बालियान तथा प्रधानमंत्री के सचिव के अध्यक्षता में एक कमिटी की गठन कि गई जिसके स्वकृति के बाद इस योजना को धरातल पर उतारने के लिए आवंटन किया गया है दोनों राज्यों बिहार झारखण्ड के आपसी समन्वय से दोनों राज्य कि देख रेख में कार्य सम्पन्न किये जायेंगे जिसके लिए एक विशेष टिम दोनों राज्यों प्रधान सचिव को लेकर बैठक करेंगे आपसी सहमति के बाद कार्य को जमीन पर उतारने का कार्य शुरु  किया जायेगा

सात बार लोक सभा में उत्तर कोयल नहर का मामला को सदन में उठाये थें लोक सभा में तब जाकर सरकार योजना को स्विकृति मिली जो आज औरंगाबाद के सांसद अपना श्रेय लेना चाह रहे हैं जो औरंगाबाद कि जनता जानती है कि किसके प्रयास से धरातल पर योजना को उतरवाने का काम किया गया है इसको लेकर जअपा के कार्यकर्ताओं में खुशी कि लहर है इस मौके पर जिलाध्यक्ष सुरेन्द्र यादव, , नगर अध्यक्ष भास्कर पाण्डेय, कार्यालय सचिव रामजनम जी, संजय यादव, अभिजीत  टोनी, धिरेन्द्र सिंह, सूर्यदेव, रामपुजन जी एवं अन्य लोग मौजूद थें ।

Leave a Reply

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.